रांची , नवंबर 13 -- झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना कल सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी और पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी और 8:30 बजे के बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी।
इस बीच पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मतगणना जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज में होगी, जहां ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि मतगणना 20 राउंड में संपन्न होगी। सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की गिनती की जाएगी। मतगणना के लिए कुल 15 टेबल लगाए गए हैं, जिन पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी में गिनती होगी।
मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। पूरे परिसर की निगरानी 45 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतगणना केंद्र के आसपास किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 74.63 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। इस बार कुल 2,56,352 मतदाता थे, जिनमें 1,25,114 पुरुष और 1,31,235 महिला मतदाता शामिल थे। महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में अधिक रही।
इस उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें एक महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सभी दलों के एजेंटों की मौजूदगी में गिनती होगी और हर राउंड के नतीजे सार्वजनिक किए जाएंगे।
सभी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की निगाहें अब शुक्रवार की सुबह मतगणना पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि घाटशिला की जनता ने अपना प्रतिनिधि किसे चुना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित