रांची , नवम्बर 14 -- झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रही मतगणना में सातवें राउंड की गिनती के बाद झामुमो के प्रत्याशी सोमेश चन्द्र आगे चल रहे हैं।

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार छठे राउंड की गिनती में झामुमो (जेएमएम) प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन 7762 वोट से आगे चल रहे हैं। जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन हैं। वहीं, झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार रामदास मुर्मू तीसरे नंबर पर हैं।

कुल 20 राउंड की गिनती होनी है, जिसके लिए 15 टेबल लगाए गए हैं। दोपहर बाद नतीजे सामने आ जाएंगे।

मतगणना के लिए हर टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित