रांची, सितम्बर 29 -- झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र में चल रहे उप निर्वाचन पूर्व मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है।
श्री कुमार ने घाटशिला के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें एवं जिनका नाम अभी भी मतदाता सूची में नहीं है वे यथाशीघ्र बीएलओ अथवा भारत निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन माध्यम ईसीआईनेट से निर्धारित समय के अंदर फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा लें एवं उप चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,456 मतदाता बढ़ें जिसमें 1,585 पुरुष एवं 2871 महिला, मतदाता सूची में सूचीबद्ध हुए हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 2 सितम्बर को हुए मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या 2,51,367 थी जो अब बढ़कर 2,55,823 हो गई है। प्रारूप प्रकाशन में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,23,314 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1,28,050 थी जो अंतिम प्रकाशन में क्रमशः बढ़कर 1,24,899 एवं 1,30,921 हो गई है।
श्री कुमार ने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में हुए रिक्ति के 6 महीने के भीतर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव कराया जाना है। इस आलोक में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों, एईआरओ, ईआरओ, डीईओ के कार्यालय में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है साथ ही संबंधित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी एक हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी दी गई है।
श्री कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। जिसके उपरांत विधानसभा क्षेत्र में 218 मतदान केंद्र लोकेशन पर मतदान केंद्रों की कुल संख्य 300 हो गई है। इस दौरान घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 नए मतदान केंद्रों का निर्माण हुआ है वहीं 3 मतदान केंद्रों का अन्य मतदान केंद्रों के साथ विलय हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित