रांची , नवम्बर 14 -- झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने बड़ी जीत दर्ज की है।

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस उपचुनाव के मतगणना में आज झामुमो के सोमेश सोरेन ने कुल 104794 वोट हासिल किया जबकि भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 66270 वोट मिला। सोमेश सोरेन 38524 वोट के अंतर से जीत हासिल की। वहीं 11542 वोट ला कर जेएलकेएम के रामदास मुर्मू तीसरे नंबर पर रहे।

झामुमो नेताओं ने इसे जनसमर्थन की बड़ी जीत बताया है और कहा है कि यह जनता का भरोसा है जो संगठन और उम्मीदवार दोनों के पक्ष में गया।

वहीं मंत्री दीपक बिरुआ ने लिखा, "समय बहुत बलवान होता है @चंपाई सोरेन दादा, कहां कभी किसी का अभिमान और अहंकार रहा है या रहता है। घाटशिला का गौरव जीत गया और घमंड हार गया....आज बहुत वेदना भी है और हर्ष भी कि किसी जमाने जो अपने थे उनका सपना स्वयं की गलती से टूट गया और सच्चे साथी के साथ सारा घाटशिला समाज चला।

स्वर्गीय रामदास भाई अमर रहें।

आपके शुभकामनाओं का इंतजार रहेगा।

@बीजेपी4झारखंड"इस जीत के बाद सोमेश चंद्र सोरेन ने अपने समर्थकों का धन्यवाद किया और क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित