रांची, 29अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा कि राज्य में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन से जेएमएम उम्मीदवार सोमेश सोरेन की बड़ी जीत होगी।
श्री यादव ने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव राज्य के तत्कालीन शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के निधन होने के कारण हो रहा है उनके पुत्र जेएमएम उम्मीदवार सोमेश सोरेन हैं।
श्री यादव ने कहा कि राज्य में लगातार दूसरी बार सत्तासीन इंडिया गठबंधन के मुखिया हेमंत सोरेन के खिलाफ अभी तक किसी तरह का सत्ता विरोधी लहर नहीं है ! राज्य एवं देश के सबसे बड़े लोकप्रिय आदिवासी नेता राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं।
बीजेपी आदिवासी समाज का हितैषी नहीं है, क्योंकि भाजपाई आदिवासी समाज को हमेशा राजनीतिक फायदे के लिए सिर्फ वोट बैंक बनाकर इस्तेमाल करते रही है इनकी नीति फुट डालो राज करो है।
श्री यादव ने कहा कि झारखंड में भाजपा की राजनीतिक दशा दिशा काफी बिगड़ी हुई है राज्य में भाजपा के वंशावली में एक भी जनप्रिय व विश्वशनीय नेता नहीं हैं क्योंकि भाजपा विचारधारा के अपना एक भी आदिवासी नेता नहीं है जो वर्तमान में हैं वह सभी दूसरे दल से आयातित हैं ! जैसे अर्जुन मुंडा (जेएमएम) बाबूलाल मरांडी (जेवीएम) चंपई सोरेन, सीता सोरेन,लोबिन हेंब्रम (जेयूएमएम) एवं गीता कोड़ा (कांग्रेस) से गए हैं।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के जुमलेबाजी, झूठे वादे व जनविरोधी कार्यशैली एवं सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बदले की भावना से कार्य करने का मामला उजागर हो चुका है जिस कारण जनता इनसे काफी दूर हो गई है निकट भविष्य में राज्य की जनता खासकर आदिवासी समाज भाजपा के झांसे में अब कभी आने वाली नहीं है क्योंकि मौकापरस्त भाजपा एनडीए ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं।
श्री यादव ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में कुल 28 अनुसूचित जनजाति सुरक्षित सीटों में 27 सीट इंडिया गठबंधन के खाते में आई थी और लोकसभा चुनाव के कुल 5 ट्राइबल सीटें इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज किया है। यही कारण है कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार की बुरी तरह करारी हार होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित