पूर्वी सिंहभूम, 06अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों के साथ ही घाटशिला उपचुनाव 11 नवंबर 2025 को आयोजित होगा, और वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। यह घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की।
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग की तरफ से तुरंत प्रभाव से आचार संहिता लागू कर दी गई है। इससे पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि आचार संहिता पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में लागू हो सकती है, लेकिन चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि यह केवल संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए मान्य होगी।
जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बैठकें हो रही हैं और मतदान केंद्रों की समीक्षा भी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि वे हर संभव कदम उठा रहे हैं ताकि यह चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
निर्वाचन आयोग ने यह भी बताया कि सभी चुनाव एजेंसियां, कर्मचारी और सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं। इस चुनाव में सभी मतदाताओं को एक सुरक्षित वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिलेगा। आयोग ने उम्मीद जताई कि सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी नियमों का पालन करेंगे और चुनाव शांति से संपन्न होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित