लुधियाना , अक्टूबर 23 -- पंजाब में लुधियाना के चीमा चौक के नजदीक इंदिरा कॉलोनी में गुरुवार को एक घर में जमा किये जा रहे पटाखों में विस्फोट हो गया, जिससे 10 से अधिक लोग झुलस गये।
विस्फोट होने के कारण घर में आग लग गयी और 10-15 लोगों के झुलसने की सूचना है। विस्फोट की आवाज सुनकर पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गयी और लोग वहां एकत्रित हो गये।
बताया जा रहा है कि इस घर में पटाखे जमा किये जा रहे थे, ताकि अगले साल उन्हें दिवाली के समय फिर से बेचा जा सके। बुधवार से यहां पर पटाखे जमा करने का काम शुरू किया था। वीरवार दोपहर को अचानक पटाखों मे आग लग गयी और 10-15 लोग झुलस गये। लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। झुलसे हुए लोगों कों आसपास के लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया।
अग्निशमन अधिकारी जशिन कुमार का कहना है कि जब तक वह मौके पर पहुंचे, तब तक वहां पर आग बुझ चुकी थी और झुलसे हुए लोगों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचा चुके थे। उनका कहना है कि वहां पर पटाखे एकत्र करने का स्टोर बनाया गया था। उसी में विस्फोट हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित