चित्ताैड़गढ़, सितम्बर 27 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा थाना क्षेत्र में झरडानी गांव में एक मकान में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर लूट करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि झरडानी गांव में महेश सिरंगी के मकान में यह वारदात हुई थी। घर के लोग जब एक कमरे में सो रहे थे, तभी चार पांच लोग घर में घुस आये और घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद करके सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच के लिये पुलिस दल का गठन किया जिसने गहन जांच पड़ताल के बाद आरोपियों की शिनाख्त कर ली और मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले के गांधीसागर थाना क्षेत्र में नावली गांव के जरलाल (33), राजू (26) और दिनेश (35) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया। उनके साथियों की तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित