कोरबा , नवंबर 22 -- छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईदांड डकैती कांड में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी आज पुलिस ने मीडिया को दी और बताया कि,इस मामले में अब तक कुल 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण पहुंचकर कार्यवाही का विरोध करने लगे। उनका आरोप था कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को पकड़कर जबरन फंसाया है और उनके साथ मारपीट की गई है।
घटना 6 नवंबर रात की है, जब तराईदांड निवासी शत्रुघ्न दास के घर करीब दर्जनभर नकाबपोश देर रात 1 बजे पीछे के दरवाज़े से घुसे। आरोपियों ने घर के 11 सदस्यों को रस्सी से बांधकर बंधक बनाया और हथियार की नोक पर डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 5 विशेष टीमें गठित की थीं, जिन्होंने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 250 से अधिक लोगों से पूछताछ की। इसके बाद विभिन्न जिलों-कोरबा, जांजगीर-चांपा, शक्ति और बिलासपुर से मिले इनपुट के आधार पर लगातार गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित