अम्बिकापुर, अक्टूबर 08 -- छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में छह बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक के घर में घुसकर उसकी और उसकी मां की बेरहमी से पिटाई की।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपियों के एक रिश्तेदार पुलिस विभाग में एएसआई हैं, के संरक्षण के कारण ही उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
घटना छह अक्टूबर की सुबह की बताई जा रही है। चांदनी चौक कुम्हारपारा निवासी 25 वर्षीय आकाश साव पर अजय गुप्ता, अंकीत, गोविन्द, संजय, गौतम और प्रकाश नामक आरोपियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला किया। हमले में आकाश के सिर में चार टांके लगे हैं और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। बचाव के लिए आई उनकी मां मंजू देवी को भी नहीं छोड़ा गया।
पीड़ित परिवार के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत ही मामला दर्ज किया है और धारदार हथियारों के इस्तेमाल को दर्ज नहीं किया गया है। उनका आरोप है कि एएसआई अरुण गुप्ता के दबाव में ही यह कार्रवाई हुई है, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वे परिवार व गवाहों को धमका रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित