बालोद , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के राजहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 में गुरुवार शाम एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला का शव घर के बिस्तर पर खून से लथपथ मिला। शव पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गयी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के देवर को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
राजहरा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर ही घटना के कारणों और आरोपियों की पुष्टि हो सकेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित