बहराइच , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जरवल इलाके के अहाता ग्राम में रविवार को एक घर के अंदर मिट्टी में दबा महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान फूला (40) के रूप में हुई है, जिसका विवाह लगभग 25 वर्ष पूर्व हरिकिशन नामक व्यक्ति से हुआ था।

घटनाक्रम के अनुसार, फूला 6 अक्टूबर को अचानक लापता हो गई थी। जब परिजनों ने हरिकिशन से इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि वह कहीं गई होगी। इसके बाद वह मजदूरी करने के लिए बाहर चला गया। फूला के मायके वालों को हरिकिशन पर शक हुआ और उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए शनिवार को जरवल पुलिस को सूचना दी।

जरवल थाना प्रभारी संतोष सिंह पुलिस कर्मियों और मृतका के परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। घर के अंदर से आ रही दुर्गंध ने सभी को चौंका दिया। जब पुलिस ने उस कमरे की खुदाई की जहां से बदबू आ रही थी, तो फूला का शव बरामद हुआ। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतका के भाई के बेटे, दीपचंद्र ने बताया कि हरिकिशन अक्सर फूला के साथ मारपीट करता था और उसे नशे की लत भी थी। दीपचंद्र ने आरोप लगाया कि हरिकिशन ने फूला की हत्या कर शव को घर में दफना दिया और खुद फरार हो गया।

पुलिस हरिकिशन की तलाश कर रही है और मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित