नोएडा , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सैक्टर 24 और सैक्टर 49 थाना क्षेत्र स्थित दो अलग अलग घरों से लाखों रुपयों के की कीमती आभूषण चोरी कर फरार चल रही दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए शुक्रवार को बताया कि घरेलू सहायिका बनकर घरों से चोरी करने वाली 2 महिलाओं को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से लगभग 85 लाख रुपए की कीमती डायमंड ज्वैलरी और लगभग तीन लाख रुपए बरामद किए हैं।

नोएडा सेक्टर 24 थाना और सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के दो अलग स्थानों के घरों से कीमती आभूषण की चोरी की शिकायत प्राप्त होने के पश्चात चोरी की घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम गठित की गई।

गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज,लोकल इंटेलीजेंस और सर्विलांस टीम की मदद से घरों से चोरी करने वाली महिलाओं के फोटो और फोन नंबर के बारे में जानकारी की तो प्रकाश में आया कि दोनों महिलाएं पश्चिम बंगाल में हैं,दोनो थानों की पुलिस टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई जहां मुखबिर की सूचना पर महिलाओं के निवास स्थान पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से घरेलू सहायिका बन चोरी कर फरार दोनों चोर महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।

जिसके उपरांत महिलाओं से पूछताछ की गई जिनके निशानदेही पर अलग अलग जगहों से लगभग 85 लाख रुपए की कीमती डायमंड ज्वैलरी और लगभग 2 लाख 89 हजार रूपये नगद बरामद किए गए।

महिलाओं से पूछताछ में पुलिस ने आगे बताया कि यह महिलाएं पिछले 5 वर्ष से नोएडा में रह रही हैं और काम के सिलसिले में सेक्टरों में जाकर लोगों के घरों में घरेलू सहायिका के तौर पर काम मांगने के लिए जाती रही हैं, और इन्हें जहां भी काम मिलता है वहां मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देकर दोबारा उस जगह पर काम करने नहीं जाती, और चोरी किए गए जेवरात अथवा माल को गलाकर अपने पास रख लेती है जिसे इन्होंने राह चलते व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर बेचा भी है और मिलने वाले उसी पैसों से अपना खर्चा चलाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित