मुरैना , अक्टूबर 21 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता ने घरेलू विवाद के चलते पहले अपनी एक वर्ष की मासूम बेटी को जहर पिलाया और फिर स्वयं भी जहर खा लिया। इलाज के दौरान मां-बेटी दोनों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुमावली थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्हएनी निवासी गजेन्द्र यादव की पत्नी ललिता यादव (25) ने सोमवार को यह कदम उठाया। बताया गया कि ललिता का घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने पहले अपनी एक साल की बेटी को जहर पिला दिया और फिर स्वयं ने भी जहर का सेवन कर लिया।
परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां ललिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मासूम बच्ची को ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन वहां भी उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित