नयी दिल्ली, सितंबर 27 -- उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर घरेलू विवाद के चलते सनसनीखेज वारदात सामने आई। 45 वर्षीय अब्दुल नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे पर गोली चला दी। गोली लगने से उसकी पत्नी रिजवाना (40) और बेटा अरबाज (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना शनिवार दोपहर करीब 1:43 बजे मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पहले ही अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।

जांच में सामने आया कि आरोपी अब्दुल अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है। उसकी पत्नी रिजवाना पिछले दो-तीन महीनों से घरेलू विवाद के चलते मायके मूंगा नगर, दयालपुर में रह रही थी। शनिवार दोपहर अब्दुल अपने ससुराल पहुंचा और कहासुनी के बाद गुस्से में पत्नी और बेटे पर अपने साथ लाए पिस्तौल से गोली दी। गोली कंधे और पेट में लगी है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। घटना स्थल से फारेंसिक टीम ने साक्ष्य भी जुटाए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित