हरिद्वार , जनवरी 01 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका को देखते हुए यातायात पुलिस, सीपीयू हरिद्वार एवं 'द नेशनल हेल्पिंग हैंड' टीम ने संयुक्त रूप से गुरुवार को विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया।
अभियान के दौरान सड़क पर चल रहे वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, जिससे कोहरे में वाहनों की दृश्यता बढ़ सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और हादसों में कमी लाना रहा। कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को नियंत्रित गति से वाहन चलाने, फॉग लाइट का सही उपयोग करने, वाहनों पर रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि घने कोहरे के समय अतिरिक्त सावधानी बरतें और स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित