भरतपुर , दिसम्बर 14 -- राजस्थान में भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में रविवार को एक कार के पेड़ से टकराने से चार लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भरतपुर-बयाना राजकीय राजमार्ग पर कैमासी गांव के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे कोहरे के चलते एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। इससे कार में सवार चार लोग घायल हो गये। उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है। उनकी शिनाख्तगी के प्रयास किये जा रहे हैं। दुर्घटना का कारण घने कोहरे के कारण कम दृश्यता बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित