चित्तौड़गढ़ , जनवरी 16 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने घनी आबादी के बीच मकान की छत पर अफीम की अवैध खेती कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने गुरुवार को तिलकनगर सैंथी में एक मकान में दबिश तो मकान की छत पर कुल 10 टबों में अफीम के पौधे उगाकर खेती की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस ने मौके से अफीम के कुल 352 पौधे बरामद किये। मकान मालिक उदय लाल गुर्जर (42) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित