श्रीगंगानगर , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 207 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 911 पर पुलिस दल वाहनों की जांच कर रहा था। इसी दौरान अनूपगढ़ की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और एक पुरुष को संदेह के आधार पर रोका गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 207 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पृथ्वीराम स्वामी (38) और सुनीता रायसिख (30) हुई है। दोनों स्थानीय है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अनूपगढ़ गए थे, जहां पंजाब से आई एक महिला सीमा से उन्होंने हेरोइन खरीदी थी। पुलिस सीमा की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित