नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि घटिया खाद बेचना महापाप है और उन्होंने इस तरह के घटिया खाद के मामले में कड़ी कार्रवाई करने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी भेजे है।

श्री चौहान ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र सीहोर के किसानों के साथ आयोजित एक बैठक में यह बात कही। श्री चौहान ने यह निर्देश भी दिये कि किसानों को कहीं कोई दिक्कत नहीं आये और खाद सबको मिलना चाहिए। इसके लिए उर्वरक कंपनियों से समन्वय कर समान रूप से खाद वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने सीहोर के लिए डीएपी के अतिरिक्त रैक दिलवाने के लिए मंत्रालय स्तर पर फॉलोअप करने को कहा और रबी की बुवाई अच्छी तरह से करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से खाद के साथ टैगिंग (अन्य उत्पादों की जबरन बिक्री) की मिलने वाली शिकायतों और ब्लैकमेलिंग के मामलों में कठोरतम कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि घटिया खाद बेचना महापाप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित