भिण्ड , अक्टूबर 21 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर अनुभाग के सुरपुरा थाना क्षेत्र में एक दलित ड्राइवर के साथ अमानवीय व्यवहार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों ने ग्वालियर से ड्राइवर को बंधक बनाकर सुरपुरा लाकर उसके साथ मारपीट की और जबरन शराब तथा पेशाब पिलाई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भिण्ड जिले के सुरपुरा क्षेत्र के अजुधपुरा निवासी ज्ञान सिंह जाटव पेशे से ड्राइवर हैं। बताया गया है कि दतावली गांव के रहने वाले दो युवक अपने ट्रक को चलवाने के लिए ज्ञान सिंह के पास पहुंचे थे, लेकिन जब उसने ट्रक चलाने से इनकार किया तो दोनों युवक गुस्से में आ गए। इसके बाद उन्होंने दीपावली की रात ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र से ज्ञान सिंह को जबरन अपनी कार में बैठाकर सुरपुरा गांव ले आए।
पीड़ित के अनुसार, गांव पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जबरन शराब पिलाई। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे पेशाब भी पिलाई। घटना के बाद पीड़ित की हालत बिगड़ने पर उसे आज सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा और एडिशनल एसपी संजीव पाठक जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से मुलाकात की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर बंधक बनाना, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा घटना के सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पीड़ित के लगाए गए आरोपों के पीछे क्या साक्ष्य हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित