ग्वालियर , नवंबर 20 -- मध्यप्रदेश के बिजली मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के गृह जिले ग्वालियर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया स्थित गुरु नानक देव कॉलेज कलारी के पास हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी चपेट में आकर 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 से 4 गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया।

सूचना मिलते ही बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख मनोज रजक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि हाईटेंशन तारों की लापरवाही से आए दिन मवेशियों की मौतें हो रही हैं। जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।

स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि घटना की जानकारी मिलने के बावजूद बिजली विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी 7-8 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए महाराजपुरा सीएसपी नागेंद्र सिकरवार, थाना प्रभारी अतुल सोलंकी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से लिखित आवेदन लेकर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित