ग्वालियर/भोपाल , नवंबर 17 -- भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सोमवार को ग्वालियर में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर नगर निगम पार्षदों एवं पार्षद प्रत्याशियों की बैठक को संबोधित किया। बैठक में उन्होंने मतदाता सूची शुद्धिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन बूथ भ्रमण के निर्देश दिए।

अजय जामवाल ने कहा कि पार्षद एसआईआर कार्य हेतु रोज कम से कम दो घंटे निकालें और यह सुनिश्चित करें कि कोई वास्तविक मतदाता छूट न जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान क्षेत्र में कौन बाहर गया है, किन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है और कौन बाहरी व्यक्ति है, इस पर पार्षद सतत नजर रखें। यदि किसी व्यक्ति का नाम अनेक स्थानों पर दर्ज है तो उसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को दें।

प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची चुनाव प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण औजार है। उन्होंने पार्षदों को निर्देश दिया कि नये योग्य मतदाताओं, विवाह के बाद आई बहुओं तथा वास्तविक निवासियों के नाम सूची में अवश्य जुड़ें, जबकि बाहरी और अयोग्य नाम शामिल न हों। उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी दी।

इसके बाद अजय जामवाल ने संभागीय कार्यालय मुखर्जी भवन में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता शुद्धिकरण अभियान लोकतंत्र को सशक्त और पारदर्शी बनाने का माध्यम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर अनियमितताओं को रोकने और सूची को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित