ग्वालियर , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश में ग्वालियर के पुरानी छावनी निरावली पॉइंट पर शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मोती झील कृष्णा पहाड़ी निवासी चमेली बघेल (45) अपने बेटे धर्मेंद्र बघेल (27) के साथ कैलारस (मुरैना) से लौट रही थीं। जैसे ही वे निरावली पॉइंट पहुंचे, डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सहित सड़क पर गिरे और सिर पर गंभीर चोटें लगने से तुरंत मौत हो गई।

हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक वाहन छोड़कर भागने लगा, लेकिन आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित