ग्वालियर , अक्टूबर 21 -- मध्यप्रदेश में ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र स्थित जगताप की गोठ में देर रात एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई। आग रात करीब तीन बजे लगी, जिससे गोदाम में रखे कपड़े और मशीनें जलकर राख हो गईं।

जानकारी के अनुसार, यह गोदाम शीतल जैन का था, जहां लोवर बनाने का काम होता था। आग लगने के समय गोदाम किराए के मकान में स्थित था और उसके ऊपर किरायेदार भी रहते थे। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

गोदाम संचालक शीतल जैन ने नगर पालिका अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी।

आग से गोदाम में रखे कपड़े, मशीनें और सामग्री जलकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। अनुमान है कि घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित