मुरैना , दिसंबर 04 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में ग्वालियर के महाराजपुरा थाना पुलिस दल पर हुए हमले के सभी आरोपी अपने घरों पर ताले लगाकर महिलाओं, बच्चों और मवेशियों सहित फरार हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हमले में एक पुलिस आरक्षक अनिल तोमर गोली लगने से घायल हुआ था।
गुरुवार को ग्वालियर और मुरैना जिले की संयुक्त पुलिस टीम, जिसमें एक सैकड़ा से अधिक जवान शामिल थे, ने ग्राम जनकपुर में आरोपियों की तलाश में दविश दी, लेकिन सभी घर बंद मिले। कोई भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस को संदेह है कि आरोपी अपने परिजनों के साथ राजस्थान के धौलपुर जिले के चंबल किनारे बसे गांव देवपुरा की ओर भागे हैं। वहां भी दविश दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
ज्ञात हो कि महाराजपुरा थाना पुलिस हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में कल जनकपुर पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया था, तभी ग्रामीणों और आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया और जमकर फायरिंग की। इसी दौरान आरक्षक अनिल तोमर घायल हुए।
पुलिस ने हमले के मामले में सोलह आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के मकानों की नापतौल भी कराई गई है, जिससे यह प्रारम्भिक संकेत मिल रहे हैं कि मकान अनधिकृत रूप से निर्मित हैं। प्रशासन द्वारा इन्हें जमींदोज करने की तैयारी की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित