ग्रेटर नोएडा , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा पश्चिम की ला रेजिडेंशिया सोसायटी के एक टावर की लिफ्ट से अपने फ्लैट में जा रही बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटने का प्रयास सोसाइटी में डिलीवरी करने आए हेलमेट पहने एक शख्स ने लिफ्ट में प्रवेश के उपरांत लूटने का प्रयास किया मौके पर बुजुर्ग के चिल्लाने से शख्स भाग खड़ा हुआ, जिसकी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
गुरुवार शाम घटना के उपरांत सोसाइटी निवासियों और पीड़ित बुजुर्ग महिला के परिजनों ने सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था सम्भाल रही एजेंसी को तलब किया और सोसाइटी के पदाधिकारी को अवगत कराया जिसके पश्चात पीड़ित महिला के परिजनों द्वारा घटना का सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित कर सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों से सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए सोसाइटी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया जहां सोसाइटी के सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारियों से निवासियों की तीखी बहस हुई, सोसाइटी निवासियों और पीड़ित महिला के परिजनों द्वारा लूट की वारदात में असफल शख्स की पहचान और किस फ्लैट में आया था उसकी जानकारी में पूछा गया।
जिसके बारे में सुरक्षा कर्मियों द्वारा स्पष्ट रूप से कोई तथ्य सामने नहीं लाया जा सका और वहीं पीड़ित परिजनों ने ग्रेटर नोएडा बिसरख थाना पुलिस को संबंधित प्रकरण में लिखित शिकायत देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की और सुरक्षा में लगे कर्मियों को संदेह के दायरे में रख कर सोसाइटी की सुरक्षा पर एजेंसी को जवाब तलब के लिए कहा गया।
वहीं बिसरख थाना पुलिस द्वारा पीड़ित से तहरीर प्राप्त करने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज कर जांच एवं वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित