ग्रेटर नोएडा , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 16 से 20 नवंबर तक पांच दिवसीय विश्व मुक्केबाजी का ग्रेटर नोएडा में विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन होगा।

शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता की मेजबानी ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 18 देशों के 180 से अधिक मुक्केबाज प्रतिभाग कर रहे, जिनके तकरीबन 350 ऑफिशियल खिलाड़ी और कोच के ठहरने की व्यवस्था ग्रेटर नोएडा के पांच सितारा होटल में किया गया है।

कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडाविया और उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद यादव के शामिल होने की संभावना है।

मुक्केबाज प्रतिभागियों के लिए स्टेडियम में 18 बाय 20 के दो रिंग तैयार किए गए हैं जिसमें से एक रिंग में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे और दूसरे रिंग में वह अभ्यास कर सकेंगे।

मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभागी के वजन अनुसार खेल सुनियोजित किया गया है जिसमें पुरुष मुक्केबाज वर्ग 47-50, 50-55, 55-60, 60-65, 65-70, 70-75, 75-80, 80-85, 85-90 व 90 से अधिक भार वर्ग में ड्रॉ होंगे। वहीं, महिला मुक्केबाजी वर्ग में 45-48, 48-51, 51-54, 54-57, 57-60, 60-65, 65-70, 70-75, 75-80 और 80 से अधिक किग्रा भार वर्ग में ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा।

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में मुक्केबाजी चैम्पियनशिप शुरू होने से दो पहले विश्व मुक्केबाजी फेडरेशन की टेक्निकल डेलीगेट की एना ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेकर सुनिश्चित किया, कि मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित उपचार प्राप्त हो इसके लिए स्टेडियम परिसर में दो एंबुलेंस में पर्याप्त सुविधा के साथ डॉक्टरों की टीमें चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगी। सभी प्रबंधों समय रहते मॉक ड्रिल भी की जा चुकी हैगत दिनों दिल्ली में हुए घटना के बाद से विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम और उनके होटल में गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी द्वारा कड़ी सुरक्षा बढ़ा निगरानी की जा रही।

मुक्केबाजी प्रतियोगिता देखने के लिए दर्शकों के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से गहन चेकिंग के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा।

जिसके तहत दर्शकों को गेट नंबर 4 से प्रवेश मिलेगा। वहीं प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी लोगों को गेट नंबर 1 से आवागमन रहेगा।

इसके अतिरिक्त स्टेडियम तक आने वालों दर्शकों और आगंतुकों की पार्किंग के लिए कार्यक्रम स्थल के पास सुदृढ़ व्यवस्था की गई है।

वहीं स्टेडियम में प्रवेश करने वालों पर सीसीटीवी कैमरे से लगातार नजर रखी जा रही, और स्टेडियम परिसर में सादी वर्दी में पुलिस और खुफिया जवान भी तैनात रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित