ग्रेटर नोएडा , जनवरी 03 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा इकोटेक तृतीय थाना पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस से घिरता देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर गोली चलायी और जवाबी कार्रवाई में बदमाश को पैर में पुलिस की गोली लगी।
पुलिस ने कहा कि ग्रेटर नोएडा स्थित इकोटेक तृतीय थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत जलपुरा बिजली घर के पास चैकिंग की जा रही थी, जहां कई वाहनों को चैकिंग के पश्चात आगे भेजा जा रहा था,तभी पुलिस टीम को एक मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस टीम द्वारा युवक को रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार युवक रुकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेज गति से चलाते हुए विपरीत दिशा में हबीबपुर गांव की तरफ भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध का पीछा करने पर तेज गति से भाग रहे युवक की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई, जिस पर मोटरसाइकिल सवार युवक खुद को को घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए भागने लगा, वहीं पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और पुलिस ने जांच के दौरान बदमाश के कब्जे से चोरी की एक टीवीएस मोटरसाइकिल, एक लाल मिर्च का पैकेट और एक अवैध तमंचा ओर एक जिन्दा कारतूस किया।
गिरफ्तार बदमाश शातिर अपराधी है, जो रास्ते में अथवा सुनसान जगहों से गुजरने वाले राहगीरों आते जाते लोगो की आंख में मिर्च डालकर लूट व चोरी की घटना को अंजाम देता था। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार बदमाश पर अन्य जिलों में आधा दर्जन के करीब आर्म्स एक्ट सहित और मारपीट सहित अन्य कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास और इसके अन्य साथियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है,साथ ही वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कर जेल भेजने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित