ग्रेटर नोएडा , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी के कैमराला गांव में सोमवार दोपहर मामूली विवाद में गहमा गहमी होने पर युवक को पीट पीट कर मौके पर हत्या कर दी।
पुलिस ने सोमवार को कहा कि दादरी थाना पुलिस को रविवार रात लगभग एक से डेढ़ बजे सूचना प्राप्त हुई कि दादरी थाना क्षेत्र स्थित कैमराला गांव में दो व्यक्तियों में मारपीट हो गई है जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं, जिसकी सूचना पर दादरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अचेत अवस्था में पड़े दोनों घायल व्यक्तियों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और और अन्य घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस द्वारा संबंधित प्रकरण में तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच की कार्रवाई की गई जिसमें दो नामजद व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि देर रात्रि कैमराला गांव के बाहर कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे थे, उसी समय गांव के रहने वाले हरकेश और मोहित वहां आए और अपने वाहन से उतरे, जिसमें वहां अन्य लोग जो शराब का सेवन कर रहे थे,उनसे गाड़ी की पार्किंग को लेकर आपसी कहासुनी हो गई।
जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई जिसमें एक व्यक्ति हरकेश जो निजी कंपनी में रिकवरी एजेंट का कार्य करता था,जिसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई जो गंभीर रूप से घायल हो गया,और उसका एक अन्य साथी मोहित वह भी घायल हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित