ग्रेटर नोएडा , नवंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत 10 दिन पूर्व पाली जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात पुरुष के शव मिलने पर गांव के आस पास क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने हालांकि हत्या की गुत्थी सुलझा ली है।

गांव वालों ने शव की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके तुरंत पश्चात स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जहां सूरजपुर थाना पुलिस द्वारा शव कब्जे में लिया गया जिसका पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान मौके पर पहुंची सूरजपुर थाना पुलिस और (सीआरटी) टीम द्वारा घटनास्थल की छानबीन करते हुए शव की शिनाख्त के लिए टीम द्वारा जांच में मृतक की पहचान 25 वर्षीय अंकित के रूप में की जो सफाईकर्मी था।

गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया और इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, हत्या की घटना का जल्द खुलासा और हत्यारोपी का पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीम का गठन किया गया था, गठित टीमों द्वारा गांव के आस पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं मैनुअल इंटेलिजेंस के सहयोग से कार्यवाही करते हुए थाना सूरजपुर पुलिस और (सीआरटी) टीम ने हत्यारोपी को सूरजपुर थाना क्षेत्र के भनौता गांव से गिरफ्तार किया।

मृतक ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव स्थित सौरभ कॉम्प्लेक्स में सफाई का काम करता था जहां पर कॉम्प्लेक्स में ही हत्यारोपी की दर्जी की दुकान थी।

घटना के दिन मृतक नशे की हालत में था जहां उसके सात हजार रुपए गायब हो गए थे। जिसपर सौरभ की मौके पर दर्जी पर पैसे चुराने का आरोप लगाते हुए कहासुनी हुई जहां कुछ लोगों ने दोनों को शांत कराया। पर देर रात जब दर्जी अपने घर जाने लगा तो सौरभ सफाई कर्मी भी नशे की हालत में दर्जी के पीछे चल दिया।

जहां कुछ दूर आगे चलने पर पाली गांव के रास्ते के बीच मृतक और दर्जी (हत्यारोपी) के बीच झगड़ा शुरु हो गया, जिसपर हाथापाई के दौरान सौरभ ने उसकी पत्नी को अपशब्द कह डाले।

इसी आवेश में क्रोधित दर्जी ने अपने पास मौजूद कैंची से सफाईकर्मी के गले पर गंभीर रूप से वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

पुलिस ने हत्यारोपी के निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची बरामद की है। हत्यारोपी पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित