ग्रेटर नोएडा , जनवरी 04 -- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिला में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 स्थित एटीएस पायस हाइड वेज सोसाइटी के फ्लैट में प्रेमिका ने साउथ कोरियाई प्रेमी की हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिपुर की युवती साउथ कोरिया का युवक के बीच किसी कहासुनी पर युवती ने चाकू से हमला करके घायल कर दिया।

पुलिस ने रविवार शाम बताया कि नॉलेज पार्क थाने को ग्रेटर नोएडा स्थित सरकारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान (जिम्स) अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक साउथ कोरियाई व्यक्ति मृत अवस्था में भर्ती कराया गया था, सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अस्पताल पहुंची जहां पता चला कि मणिपुर की रहने वाली युवती और मृतक युवक के साथ काफी समय से दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप रह रहे थे।

दोनों के बीच रविवार को किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया, जिसके बाद युवती ने घर में रखे चाकू से अपने प्रेमी पर कई बार हमला करके घायल कर दिया,और युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, और इस घटना के पश्चात युवती द्वारा खुद अपने घायल प्रेमी को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित सरकारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान (जिम्स) अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है और युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में द. कोरिया के दूतावास को जानकारी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित