ग्रेटर नोएडा , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों के बीच कल देर रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी।

पुलिस द्वारा शनिवार को मुठभेड़ की जानकारी दी गई। उन्हानें कहा कि गत पांच जनवरी को दादरी थाना क्षेत्र के कैमराला गांव में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक युवक से किसी बात को लेकर कहा सुनी के दौरान पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी,जिसके पश्चात थाना पुलिस द्वारा तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें कार्रवाई के दौरान नामजद दो लोगों को पुलिस द्वारा मौके से हिरासत में लिया गया था, एवं दो अन्य जो फरार चल रहे थे, जिनपर पुलिस द्वारा 25,25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

देर रात दादरी पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर वांछित ईनामी हत्यारोपी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई,जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और घायल हो गए,जिनके पास से पुलिस को दो अवैध तमंचे सहित जिन्दा और खोखा कारतूस व एक बाइक बरामद हुए, वहीं दोनों घायल बदमाशों को पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों बदमाशों पर पूर्व में भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं जिसमें एक पर चार और दूसरे पर सात गंभीर मामलों पर मुकदमे पंजीकृत मिले हैं। दोनों आरोपी जिले के जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचा हमीरपुर से है और दूसरा चक्रसेनपुर गांव दादरी थाना क्षेत्र का निवासी है।

पुलिस द्वारा बदमाशों के विरुद्ध संबंधित प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कर जेल भेजने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

कैमराला गांव में हुए हत्याकांड से गांव के लोगों में रोष व्याप्त था, जिसे लेकर पीड़ित परिजनों के साथ कैमराला गांव के सैकड़ों निवासियों द्वारा मांग एवं न्याय और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए गत शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय का घेरवा किया गया था,जहां पुलिस अधिकारियों द्वारा पीड़ित परिजनों एवं ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा गया कि पुलिस जल्द बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित