ग्रेटर नोएडा , जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला परिक्षेत्र में ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा तस्करी में लिप्त तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह के तीनों सदस्यों के कब्जे से करीब 102 किलोग्राम से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाली कार को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस द्वारा गुरुवार को तस्करों की गिरफ्तारी और बरामदगी की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गत 14 जनवरी को ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत एक्सपोमार्ट की ओर जाने वाले नाले के किनारे वाली सड़क पर की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान जिला मैनपुरी निवासी रिंकू यादव और बदायूं निवासी संजीव साहू तथा बिहार निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।
तीनों ग्रेटर नोएडा में अलग स्थानों में किराए पर रहकर गांजा तस्करी का कार्य कर रहे थे, जिसके तहत यह तीनों एक गिरोह के रूप में गांजा तस्करी को अंजाम रहे थे।
पुलिस ने बताया कि तीनों सदस्य ओडिशा से ट्रकों को किराए पर लेकर अवैध गांजा लाते थे। गांजे को पहले किराए के मकानों में रखा जाता था और फिर पुलिस और सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए अनजान रास्तों से टैक्सी कारों के माध्यम से एनसीआर क्षेत्र में बिक्री की जाती थी। तीनों तस्करों द्वारा ओडिशा से गांजा लगभग चार हजार से पांच हजार रुपए प्रति किलो में खरीदकर पंद्रह हजार से बीस हजार रुपए प्रति किलो तक बेचते थे। ये तीनों एनसीआर में अलग-अलग स्थानों पर किराए के कमरे लेकर तस्करी का नेटवर्क संचालित कर रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। रिंकू यादव पर गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में तीन मामले, संजीव साहू पर एक तथा अभिषेक कुमार पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित