हैदराबाद , नवंबर 13 -- भारत के कुछ सबसे प्रिय एनिमेटेड चरित्र को बनाने वाले ग्रीन गोल्ड एनिमेशन ने 2 से 8 साल के बच्चों के लिए डिजाइन किए गए इंटरैक्टिव लर्निंग ऐप 'लर्न विद भीम' को लॉच किया है। यह ऐप शैक्षिक तकनीक के क्षेत्र में पहला ऐसा कदम है, जो लोकप्रिय फ्रेंचाइजी के पंसदीदा कैरेक्टर्स के साथ सीखने का अनुभव प्रदान करते हुए खेल गतिविधियों के जरिए शिक्षा को रोचक और दिलचस्प बनाता है।

यह ऐप प्रारंभिक शिक्षा को चरित्र-आधारित गतिविधियों के साथ जोड़ता है।

गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध इस ऐप में भाषा, संख्यात्मकता, रचनात्मकता, स्मृति और समस्या-समाधान को कवर करने वाले आयु-आधारित मॉड्यूल हैं। छोटे बच्चे माइटी लिटिल भीम के साथ रंग, आकार और संख्या जैसी बुनियादी बातें सीखते हैं, जबकि बड़े आयु वर्ग के बच्चे भीम और उसके दोस्तों के साथ गणित, भाषा के खेल, क्रॉसवर्ड, तर्क पहेलियां और रचनात्मक कार्यों में संलग्न होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित