ओस्लो , जनवरी 10 -- ग्रीनलैंड के पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए घोषणा की, "हम अमेरिकी नहीं बनना चाहते।'' ग्रीनलैंड के नेताओं को यह बयान तब जारी करना पड़ा जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रंप ने उसे हासिल करने के लिए सौदा करने की बात कही।
डेनमार्क के ब्रॉडकास्टर डीआर ने बताया, "हम एक नागरिक के रूप में साथ खड़े हैं।'' शीर्षक वाले इस बयान में कहा गया है कि ग्रीनलैंड का भविष्य ग्रीनलैंड के लोगों को खुद तय करना है। हममें स्वतंत्रता की चाह है।
बयान में लिखा था, "हम ग्रीनलैंड के बतौर पार्टी नेता एक बार फिर इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका हमारे देश की अनदेखी करना बंद करे।"ग्रीनलैंड के पार्टी नेताओं ने यह कहा कि ग्रीनलैंड भविष्य में संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ सहयोग जारी रखेगा। लेकिन ग्रीनलैंड के भविष्य से जुड़ा काम ग्रीनलैंड के लोगों के साथ मिलकर किया जाना चाहिए और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून और स्व-शासन अधिनियम के आधार पर तैयार किया जाना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित