चंडीगढ़ , अक्टूबर 04 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्यभर में बनाये जा रहे ग्राम सचिवालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि इन सचिवालयों के पर्यावरण, स्वच्छता और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाये।
उन्होंने कहा कि कम बजट में भी उत्कृष्टता और आधुनिकता का समावेश सुनिश्चित किया जाये, ताकि ग्रामीण स्तर पर सुशासन और जनसुविधाओं को नयी दिशा मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सचिवालय ग्रामीण विकास का केंद्र बिंदु हैं, इसलिए इनका निर्माण न केवल सौंदर्यपूर्ण होना चाहिए, बल्कि पर्यावरण अनुकूल भी होना चाहिए। उन्होंने योग केंद्रों और व्यायामशालाओं के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने, फिरनी पर स्ट्रीट लाइटें लगाने और इनडोर स्टेडियमों के नियमित रखरखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये।
श्री सैनी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि गलत परियोजना अनुमान तैयार करने या निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी और ऐसी चूक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक दुसमंत कुमार बेहरा, ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक राहुल नरवाल और मुख्यमंत्री के ओएसडी राकेश संधू उपस्थित रहे।
इसके अलावा बिजली, श्रम और एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित