अलवर , नवंबर 02 -- राजस्थान में राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा- 2025 रविवार को अलवर जिले के 75 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हो गई।
परीक्षा के लिये सुबह से ही शहर में परीक्षार्थियों के समूह शहर में नजर आने लगे जो अपने संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने की मशक्कत करते नजर आये।
परीक्षा समय पूर्वाह्न 11 बजे निर्धारित था और परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना जरूरी था, जिसके चलते परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर सुबह आठ बजे से ही पहुंचना शुरू हो गये। एक ही पारी में आयोजित यह परीक्षा जब दोपहर दो बजे खत्म हुई तो परीक्षा केन्द्रों के बाहर भीड़ का आलम नजर आया और कई जगह तो रास्ता जाम की स्थिति बन गई।
इस परीक्षा में कुल 21 हजार 264 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन 17 हजार 706 परीक्षार्थी ही शामिल हुए जिसके चलते परीक्षार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 83.27 रहा। परीक्षा केन्द्रों पर नियमानुसार ही प्रवेश दिया गया जिसके चलते अभ्यर्थियों की तय मापदण्डों के अनुसार जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित