फिरोजाबाद , दिसंबर 01 -- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकास खंडो में तैनात ग्राम विकास अधिकारी और सचिव के लिए ऑनलाइन हाजिरी शुरू किए जाने के विरोध में सभी विकास खंड कार्यालयों में ग्राम विकास अधिकारी और सचिवों ने मिलकर समन्वय समिति के आवाहन पर सोमवार को काली पट्टी बांधकर आंदोलन की शुरु किया। यह आंदोलन चरणबद्ध रूप से चलता रहेगा। जिले के सभी विकासखंड कार्यालयो में सोमवार को तैनात ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम विकास सचिव ने प्रदेश में संयुक्त रूप से गठित की गई समन्वय समिति के आवाहन पर कार्यालय में काली पट्टी बांधकर सरकार द्वारा ऑनलाइन हाजिरी की अनिवार्यता और गैर विभागीय कार्यों के कराये जाने विरोध में आंदोलनात्मक कदम की शुरुआत की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित