बैतूल , अक्टूबर 27 -- बैतूल जिले में ग्राम रोजगार सहायकों ने सोमवार को जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। सहायकों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले चार महीनों से मानदेय नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं।

जनपद क्षेत्र के करीब 72 ग्राम रोजगार सहायकों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रति माह 18 हजार रुपये मानदेय मिलता है, लेकिन चार महीने से भुगतान नहीं हुआ है। मानदेय न मिलने से वे बच्चों की फीस और वाहनों की ईएमआई तक नहीं भर पा रहे हैं। त्योहार का मौसम भी उनके लिए बेरंग गुजर रहा है।

सहायकों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया तो वे कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।

ग्राम रोजगार सहायक (जीआरएस) ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा और अन्य सरकारी योजनाओं के संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं। उनका कार्य मजदूरों का पंजीयन, उपस्थिति दर्ज करना, मजदूरी भुगतान की ऑनलाइन प्रविष्टि और पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की निगरानी करना है। इस संबंध में जनपद सीईओ शिवानी राय से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित