पन्ना, सितंबर 30 -- मध्यप्रदेश में पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र में लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम रक्षा समिति के एक सदस्य को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वहीं, मुख्य आरोपी प्रधान आरक्षक सहित तीन लोग मौके से फरार हो गए।

लोकायुक्त डीएसपी संजय जैन ने बताया कि यह कार्रवाई फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर की गई। मामला एक कथित बाल विवाह से जुड़ा है। पीड़ित श्याम सुंदर गोंड के भाई का विवाह गर्मियों में तय हुआ था, जिसकी उम्र नाबालिग बताई गई। सूचना पर जिला बाल विवाह नियंत्रण टीम ने विवाह रुकवा दिया था। इसके बाद भी प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी द्वारा मामला दर्ज करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी।

बातचीत के बाद सौदा 45 हजार रुपए में तय हुआ। पीड़ित परिवार पहले ही 15 हजार रुपए दे चुका था। सोमवार देर रात शेष 30 हजार रुपए ग्राम रक्षा समिति सदस्य राम मोल यादव को सौंपे गए, तभी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

इस मामले में प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, आरक्षक सतीश श्रीवास और एक अन्य आरोपी फरार हो गए। लोकायुक्त पुलिस ने सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित