लखनऊ , अक्टूबर 3 -- ग्राम प्रधानों से पैसा मांगने का आडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शासन ने उपायुक्त (श्रम रोजगार ) अमेठी, शेर बहादुर को आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग के कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। उपायुक्त पर यह कार्रवाई उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा वीडियो का संज्ञान लेने के आधार पर की गई है। दरअसल, सोशल मीडिया में एक वायरल आडियो क्लिप में शेर बहादुर की ओर से अमेठी के प्रधानों से पैसा मांगनें तथा महापुरुषों के सम्बन्ध में अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की बात कही गई है। उस ऑडियो क्लिप को कुछ लोगों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भेज दिया। जिसे उन्होंने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
शुक्रवार को शासन स्तर पर जारी आदेश में ग्राम्य विकास आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि आडियो क्लिप के सम्बन्ध में शेर बहादुर के विरुद्ध उच्चस्तरीय जांच कराकर अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित सुस्पष्ट प्रस्ताव शासन को अविलम्ब उपलब्ध कराएं। साथ ही तात्कालिक प्रभाव से शेर बहादुर को प्रशासनिक आधार पर कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया। साथ ही निर्देश दिए गये हैं कि शेर बहादुर, ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय में अपना कार्यभार तत्काल ग्रहण कर तत्संबंधी कार्यभार-प्रमाणक शासन को अविलम्ब उपलब्ध कराएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित