बैतूल, नवंबर 20 (वार्ता) मध्यप्रदेश में बैतूल जिले से गुजरने वाले भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और भौंरा नगर की सड़कों पर लंबे समय से आवारा मवेशियों के विचरण से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए, अब ग्राम पंचायत भौंरा सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। सरपंच मीरा धुर्वे ने बताया कि कई बार मुनादी और अपील के बावजूद पशुपालक मवेशियों को बांधकर रखने में लापरवाह बने हुए हैं, जिससे सड़क सुरक्षा लगातार खतरे में पड़ रही है।

जिला प्रशासन के निर्देश पर अब पंचायत सड़क पर खुले घूमते मवेशियों को गौशाला भेजेगी और जिन पशुपालकों के मवेशी सड़क पर पाए जाएंगे, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। सरपंच ने कहा कि यह कदम दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और आमजन की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित