रांची , जनवरी 25 -- झारखंड के साहेबगंज जिले के राजमहल विधानसभा अंतर्गत उधवा प्रखंड के ग्राम मस्तापुर में "विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) जन-जागरण अभियान" के तहत वीबी-जी राम जी जिला सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार यादव ने की।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा एवं पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनंत ओझा, बजरंगी यादव सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

डॉ. प्रदीप वर्मा ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि ग्रामीण भारत आत्मनिर्भर बने, हर हाथ को काम मिले और हर परिवार को स्थायी आजीविका का साधन उपलब्ध हो। विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन, कौशल विकास और बुनियादी ढांचे को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इस मिशन के माध्यम से मजदूरों को समय पर मजदूरी, युवाओं को रोजगार और गांवों को समग्र विकास का लाभ मिलेगा।" उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को विकास की धुरी बनाकर योजनाओं का सीधा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।

पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि "ग्रामीण अर्थव्यवस्था भारत की रीढ़ है। यह मिशन खेती, पशुपालन, ग्रामीण उद्योग, जल संरक्षण, सड़क, नाली, विद्यालय, पंचायत भवन जैसे कार्यों के माध्यम से गांवों में बड़े पैमाने पर रोजगार और आजीविका के अवसर पैदा करेगा। इससे पलायन रुकेगा और गांव समृद्ध बनेंगे।" उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर, किसान, महिला और युवा सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

जिला अध्यक्ष गौतम कुमार यादव ने कहा कि यह जन-जागरण अभियान गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों को योजनाओं से जोड़ने और विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने का सशक्त माध्यम बनेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सरकारी योजनाओं से जुड़ें और गांव के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

मंच संचालन कार्यक्रम के जिला संयोजक राजेश मंडल एवम अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष शलखु सोरेन ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित