जौनपुर , अक्टूबर 05 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने रविवार को कहा कि ग्रामीण पत्रकारों का कार्य चुनौतीपूर्ण होता है, कोई भी घटना होने पर वह संसाधनों के अभाव में भी वहां पहुंच जाता है।
सुश्री सीमा द्विवेदी ने जौनपुर पत्रकार संघ के 23वें स्थापना दिवस पर रविवार को आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि जब भी कोई विकास कार्य सरकार द्वारा किया जाता है एवं उसका मीडिया में उल्लेख नहीं किया जाता, तब तक समाज को विश्वास नहीं होता।
उन्होंने कहा कि एक शब्द के अनेक अर्थ होते है। साक्षात्कार के दौरान कभी-कभार एकाध शब्द इस तरह का निकल जाता है तो मीडिया उसे तिल का ताड़ बना देती है। राज्यसभा सदस्य ने जौनपुर पत्रकार संघ को आर्थिक सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि पत्रकार को अपनी कलम के साथ न्याय करना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बदलापुर के विधायक रमेश मिश्र ने कहा कि विकास कार्यों में पत्रकारो का योगदान होता है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हे पीली नदी की दुर्दशा की जानकारी हुई। पुराने कैनाल पम्पों के निष्क्रिय होने की जानकारी मिली। चकरहवा पुल की खराब हालत का समाचार मिला तो उन्होंने इससे संबंधित समाचार पत्रों की कतरने मुख्यमंत्री को दिखाकर इनके लिए धन स्वीकृत कराया और समस्याओं का समाधान हुआ।
कार्यक्रम में अतिथियों एंव आगन्तुकों का अभिवादन करते हुए जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ने संघ की स्थापना और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार जो कि प़त्रकारिता की रीढ़ है, आज भी सरकार की ओर से उपेक्षित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित