रुद्रप्रयाग , जनवरी 07 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों एवं जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में रुद्रप्रयाग जिले में 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
इसी क्रम में बुधवार को विकासखंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज, रतूड़ा में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सोहन सिंह सैनी द्वारा की गई।
शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याएं, शिकायतें एवं मांगें अधिकारियों के समक्ष रखीं। शिविर के दौरान कुल 80 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए शीघ्र एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सोहन सिंह सैनी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित एवं प्रेषित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि आम जनता को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित