भरतपुर , दिसम्बर 19 -- राजस्थान में भरतपुर जिले के खैर्रा गांव में शुक्रवार दोपहर गश्त के लिए गए वन विभाग के एक वनपाल को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर मारपीट की।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि घटना के दौरान वनपाल के साथ मौजूद आरएसी के चार जवानों ने मौका देख वहां से भाग कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना के बाद वैर पुलिस ने मौके पर पहुंच बंधक बनाए गए वनपाल को छुड़ाया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खैर्रा गांव के पहाड़ पर अवैध खनन की जानकारी मिलने पर वन विभाग के वनपाल भूदेव जाटव वहां गए, लेकिन जैसे ही वह खैर्रा गांव पहुंचे तभी ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी पर हमला करके उनके साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित