भिण्ड , नवम्बर 14 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के अछाई गांव में इंसानियत की मिसाल पेश करने वाली मार्मिक घटना सामने आई है। गांव की 5 वर्षीय मासूम कविश भदौरिया खेलते समय घर की छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। आर्थिक स्थिति कमजोर होने और पिता की मानसिक हालत ठीक न होने के कारण परिवार तत्काल इलाज नहीं करा पा रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पंचायत की बैठक बुलाई और बच्ची के इलाज के लिए सामूहिक सहयोग का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर लगभग 2 लाख रुपए जुटाए, जिससे ग्वालियर के करुणा अस्पताल में पांच दिन तक उसका इलाज कराया गया। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया।
इलाज के लिए अतिरिक्त धन की जरूरत को देखते हुए गांव की दोनों पंचायतें भी आगे आईं। पंचायत ने तय किया कि पीडीएस से मिलने वाला राशन इकट्ठा कर बेचा जाए। ग्रामीणों ने 22 क्विंटल गेहूं-चावल बेचकर 30 हजार रुपए जुटाए और यह राशि बच्ची के परिवार को सौंप दी।
ग्रामीण रिपूदमन सिंह के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही माहड़न गांव के पूर्व विधायक राय सिंह बाबा के पोते हर्षवर्धन सिंह सबसे पहले सहायता के लिए पहुंचे। उन्होंने दिल्ली के निजी अस्पताल में बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई। बच्ची का पहला ऑपरेशन हो चुका है और डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे अत्यंत महत्वपूर्ण बताए हैं। गांव के लोग उसके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से बच्ची के इलाज में सहयोग की अपील की और उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित