रायगढ़ , दिसंबर 06 -- छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के ग्राम कलमी के सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को पुलिस पर प्रताड़ना और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कोतरा रोड थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थाना स्टाफ द्वारा उन्हें बिना वजह प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही पुलिसकर्मियों पर डेढ़ लाख रुपए की अवैध मांग करने का भी गंभीर आरोप लगाया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने एक व्यक्ति के नाम पर किसी अन्य को प्रताड़ित किया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। इसी मुद्दे को लेकर महिला-पुरुष ग्रामीण थाने पहुंचकर घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए।
थाना पुलिस द्वारा लगातार समझाइश देने की कोशिश की जा रही है, परंतु ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और थाने के बाहर ही डटे हुए हैं। स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ग्रामीणों के आरोपों की जांच में जुट गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित