भिण्ड , नवम्बर 9 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के अमायन थाना क्षेत्र के बरौठी गांव में सरकारी रास्ते और मरघट की जमीन पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर शुक्रवार देर रात दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए ग्रामीणों ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से बरौठी गांव में सिंध नदी से रेत के अवैध उत्खनन को लेकर तनाव बना हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे गांव के कुछ लोग रात के समय रेत निकालने आते हैं, जिसकी शिकायत कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कल रात भी जब कुछ लोग अवैध रेत लेकर जा रहे थे, तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और गुस्साए ग्रामीणों ने रेत से भरे ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। चालक से मारपीट भी की गई और ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

अमायन थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा ट्रैक्टर चालक से मारपीट कर वाहन में आग लगाने की घटना हुई है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित